स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन

78

खीरों (रायबरेली) विकास क्षेत्र के कस्बा खीरों के उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी कमलाकान्त को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें कस्बा खीरों में आएदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की गई है । व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने बीडीओ को ज्ञापन देते हुये बताया कि कस्बा खीरों में दो महाविद्यालय, तीन इंटर कालेज, पाँच निजी विद्यालय व चार बैंक हैं । इसके अलावा परिषदीय विद्यालय भी हैं । जिससे खीरों-सेमरी मार्ग पर आवागमन बहुत अधिक रहता है । इसलिए आएदिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं । इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बीडीओ कमलाकान्त से कस्बे में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की गई है । बीडीओ कमलाकान्त ने बताया कि व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा दिये गए ज्ञापन को संबन्धित विभागीय अधिकारियों को भेजकर कस्बे में स्पीड ब्रेकर बनवाने का प्रयास किया जाएगा ।

शिवराज वर्मा/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleयुवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Next articleवरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता विष्णुधर दुबे उर्फ लल्लू भईया के निधन से पत्रकारों व अधिवक्ताओ में गहरा शोक