और जब खेल खेल में बच्चे हो गए गायब,पुलिस ने इस तरह खोज निकाला बच्चो को

78

महराजगंज रायबरेली
रविवार की शाम घर से खेलने निकले दो नाबालिगों की घर वापसी ना होने से परिजनो मे कोहराम मच गया। इस दौरान परिजनो व ग्रामीणों क़े द्वारा खूब मशक्कत की गयी किन्तु बच्चों का कही अता पता नही चला। मामले की सूचना क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी एवं कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह को होने पर रात भर नाबालिगों की खोजबीन क़े बाद आखिरकार बच्चों को सकुशल परिजनो क़े हवाले किया गया।
बताते चले की कोतवाली क्षेत्र स्थित पूरे मतई मजरे जमोलिया गांव मे रविवार की शाम रामसमुझ का 9 वर्षीय पुत्र राहुल व रामराज का 7 वर्षीय पुत्र पंकज खेलते खेलते अचानक लापता हो गया। देर रात नाबालिग लडको क़े घर ना आने पर परिजनो एवं ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन क़े बाद डायल 112 पर घटना की सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी एवं कोतवाल अरुण कुमार सिंह की तत्परता से नाबालिगों को खोज सकुशल परिजनो को सौपा गया। पूछताछ मे बच्चों ने बताया की गांव क़े बगल स्थित बाग मे बेर तोड़ने गए थे जहां रात हो जाने पर परिजनो से डांट व मार खाने की डर से वही पास ही बजरंग बली क़े मंदिर परिसर मे सो गए। फिलहाल नाबालिगो क़े गायब होने की सूचना पर बड़ी घटना की आशंका मे बच्चों को खोजती फिर रही कोतवाली, शिवगढ़ एवं बछरावा पुलिस ने बच्चों क़े सकुशल बरामद होने पर राहत की सांस ली।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleधूमधाम से मना एसएसएन पब्लिक स्कूल जटुवा टप्पा का वार्षिकोत्सव
Next articleआखिर इस अधिकारी के लिए महिलाओं ने क्यो निकाला कैंडल मार्च