निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली में निरीक्षण करने पहुंचे डायट

31

महराजगंज-रायबरेली- भारत सरकार द्वारा अध्यापकों को दिए जा रहे निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली में निरीक्षण करने पहुंचे डायट प्राचार्य जेपी सिंह। दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी अध्यापकों से बात करते हुए प्राचार्य जे पी सिंह बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा स्तर को सुधारने के साथ शिक्षण अधिगम में रोचकता तथा व्यावहारिकता लाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा पूरे देश में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिस के क्रम में कार्यरत सभी शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जाना अनिवार्य रूप से दिया जाएगा। वही प्रशिक्षण ले रहे तीनों बैच के कक्षों में पहुंचकर प्राचार्य जेपी सिंह ने व्यखान देते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में भी प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर निष्ठा प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक दिनेश शुक्ला, उमाकांत, राजेश मिश्रा, स्वप्निल सिंह आदि मौजूद रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
Next articleस्नातक एमएलसी चुनाव प्रबंधसमिति को लेकर बैठक सम्पन्न