अगर कोरोना को लेकर फैलाई झूठी अफवाह तो जाना पड़ सकता हैं जेल,जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

178

रायबरेली

गंभीर वायरस कोरोना ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है वहीं इस बीमारी को लेकर जिले में अफवाहों का दौर भी जारी है जिस वजह से लोगों में अनजनमानस में भय व्याप्त हो गया है अफवाहों के इस दौर में सोशल मीडिया और कुछ गैर जिम्मेदार पोर्टलों ने रायबरेली में कोरोना के संदिग्ध मरीज की पुष्टि तक कर दी है जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सख्त निर्देश देते हुये ये आदेश जारी किया की कोई भी अगर सोशल मीडिया में या प्रिंट मीडिया कोई खबर या कोई डॉक्टर कोरोना को लेकर भ्रामक विज्ञापन या पोस्टर लगाते पाए जाएगा तो उस पर सख्त कार्यवाही करी जाएगी वही आज चौहान मार्केट मे भ्रामक विज्ञापन लगाने को लेकर होम्योपैथिक की दुकान को सीज कर दिया गया वही हैंड सेनेटाइजर व मास्क ओवर रेट बेचने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने आधा दर्जन मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापा मारा जहां सब सही पाया गया लेकिन ये दुकानदार को ये सख्त निर्देश दिए कि अगर कोई भी ओवर रेट में समान बेचते पाया जाएगा उसपर सख्त कार्यवाही करी जाएगी आपको बताते चलें कि अभी तक जिले में कोरोना को लेकर कोई प्रकरण नहीं पाया गया है वही जिलाधिकारी ने अफवाहों से बचने व जागरूक रहने की अपील करी हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleछात्रों ने ऐसा क्या कर डाला कि प्राचार्य को पुलिस बुलानी पड़ गई
Next articleकरोड़ो की लागत से चमकेगी विश्वनाथगंज विधानसभा