साईबर अपराधी ने फेकी चाल लेकिन पाशा पड़ गया उल्टा

408

ऊंचाहार रायबरेली

क्षेत्र में साइबर अपराधियों द्वारा आईडी हैक कर लोगों से गूगल पेय फोन के जरिए पैसे मांगने का मामला प्रकाश में आया है हालांकि लोगों की सूझबूझ और समझदारी की वजह से कोई भी इन अपराधियों का शिकार नहीं हुआ मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का है जहां मनऊ का इनारा अरखा के रहने वाले डॉक्टर टी एल मौर्य की आईडी साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर फेसबुक मैसेंजर से फेसबुक मित्र में शामिल लोगों से दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है पैसे की बहुत जरूरत है हमारे अकाउंट से पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है लिख कर मनोज मौर्य सवैया तिराहा, सूरज मौर्य कबीर चौराहा, श्याम बाबू मौर्य सैतहा का पुरवा, विजय अलीगंज, राजेंद्र सिंह मीरा सवैया आदि लोगों से अर्जेंट में गूगल पे फोन के जरिए 8503091189 नं पर ₹10000 रुपए भेजने की डिमांड की साथ ही यह भी बताया कि यह पैसा वह शाम तक वापस कर देगा इसी तरह लखनऊ के रहने वाले संतोष कुशवाहा की भी आईडी हैक कर संदीप मौर्य जलालपुर, अरुन मौर्य ऊंचाहार ,सूरज कबीर चौराहा से गूगल प्ले फोन के जरिए अर्जेंट काम बता कर ₹10000 की मांग की हालांकि लोगों की सूझबूझ और समझदारी की वजह से लोग इन साइबर अपराधियों के चुंगल में नहीं फंसे जब इस बारे में डॉक्टर टीएल मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है हमने किसी से भी किसी भी तरह के पैसे की डिमांड नहीं की है लगता है हमारी आईडी हैक कर ली गई है इसी तरह संतोष कुशवाहा ने भी बताया कि उनकी भी आईडी साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर ली गई है

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपरशदेपुर में सफल रहा जनता कर्फ्यू,सड़को पर पसरा रहा सन्नाटा
Next articleजिले में 31 तारीख तक ये दुकानें पूरी तरह रहेंगी बंद