ऊंचाहार व्यापार मंडल ने सब्जी मंडी में लोगो को बांटा माक्स

314

ऊंचाहार रायबरेली
बुधवार को ऊंचाहार व्यापार मंडल के आर्थिक सहयोग से ऊंचाहार सब्जी मंडी में आने वाले सभी किसानों आढ़तियों व सब्जी व्यापारियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए माक्स  बांटे गए साथ ही पूरे सब्जी मंडी परिसर सहित शौचालय स्नानघर बाथरूम नल को सेनेटाइज किया गया बुधवार सुबह से ही ऊँचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य अपने सभी व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ मंडी परिसर  के गेट पर खड़े होकर सब्जी मंडी में आने वाले जितने भी किसान  व व्यापारी थे सबको एक-एक कर माक्स वितरित किया साथ ही श्री मौर्य ने कहा की बिना माक्स लगाए हुए किसी भी व्यापारी या किसान को मंडी में आने की अनुमति नहीं होगी सभी लोग माक्स लगा कर मंडी में आए आप कहीं भी जाएं या घर पर रहे माक्स जरूर लगाएं और शासन की गाइडलाइन का पालन करें साथ ही श्री मौर्य ने बताया कि पूरे मंडी परिसर को सेनेटाइज करवाया गया है इसी तरह प्रतिदिन पूरी मंडी परिसर को सेनेटाइज कराया जाएगा मंडी परिसर का निरीक्षण करने एसडीएम ऊँचाहार केशव नाथ गुप्ता भी पहुंचे मंडी की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए इस मौके पर ऊँचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभारी व मंडी संचालक धर्मेंद्र मौर्य, महामंत्री राजू सोनी, हरिशंकर साहू, शिव कुमार गुप्ता सहित व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनवरात्रि पर लाक डाउन की वजह से मंदिरों में पसरा सन्नाटा
Next articleमारपीट में गम्भीर रूप से युवक हुआ घायल