गरीबों व अशक्तजनों के लिए सदर विधायक अदिति सिंह ने खोले अपने दरवाजे, वितरित कराये राशन के पैकेट

79

रायबरेली- जिले के गरीबों के मसीहा रहे स्व. अखिलेश सिंह के न रहने के बाद पूरा जनपद आज भी अपनी यादों में उन्हें याद करना नही भूलता है, कोरोना संकट की इस घड़ी में शहर का हो या गाँव का सबसे निर्धन परिवार बस यही कहता है कि उन जैसा न कोई था न होगा। क्योंकि जब भी कोई संकट आया करता था, उनके दरवाजे सदा उन लोगों के लिए खुले रहते थे। अब जब कोरोना जैसी महामारी में इस वर्ग को दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हुई तो उनके दिखाये गये रास्ते पर उनका परिवार चल पड़ा है। आज पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह की पत्नी श्रीमती वैशाली सिंह व छोटी बेटी देवांशी सिंह, सदर विधायक उनकी बड़ी बेटी अदिति सिंह के दिशा – निर्देश में शहर क्षेत्र के बालापुर व बरखापुर पहुँचकर अति निर्धन परिवारों / अशक्तजनों को प्रथम चरण में राशन सामग्री वितरित कर पुनः यह साबित कर दिया है कि उनका परिवार सदैव से विपति में खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा।
देवांशी सिंह ने जनता को भरोसा दिलाया की जब तक कोरोना महामारी से पूरी तरह हम सभी बाहर नही आ जाते तब तक उनका परिवार हर उस गरीब की मदद करता रहेंगा जिनको मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है। इस दौरान उन्होंने ने शहर के बरवारीपुर, बालापुर, मुंशीगंज व ग्रामीण क्षेत्र के गढ़ी मुतवल्ली में सरकारी राशन की दुकानों जाकर उ.प्र.सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोटेदारों को अतिशीघ्र राशन वितरण के लिए प्रेरित किया।
देवांशी सिंह ने बताया कि शीघ्र ही उनकी बड़ी बहन व सदर की विधायक अदिति सिंह भी उन सबके बीच मौजूद होंगी। उन्होंने जनता को कोरोना महामारी से बचाव व सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए जागरूक किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआज से इस ग्राम पंचायत में अनवरत गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन वितरण किया जाएगा
Next articleअब कोई भी भूखा नही सोयेगा, जनता रसोंई की हुई शुरुआत- अदिति सिंह