नही रहे हरीश दादा ..

61

परशदेपुर रायबरेली
परशदेपुर के जाने-माने और सम्मानित व्यक्तियों में से एक हरीश दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे। किसी को शासन प्रशासन में अपनी बात कहनी हो या किसी को पुलिस से कोई शिकायत करनी हो तो तहरीर लिखाने के लिए लोग सबसे पहले हरीश दादा के पास जाया करते थे।लेकिन अब उनका हृदयाघात से देहांत हो गया है। नगर पंचायत परशदेपुर के वार्ड नंबर 7 के निवासी बद्री विशाल श्रीवास्तव हरीश दादा के नाम से जाने जाते थे। नगर के लोगों को अपनी बात शासन प्रशासन तक पहचानी होती थी या किसीको पुलिस को तहरीर देनी होती थी तो लोग हरीश दादा के पास जाते थे हरीश दादा हमेशा लोगो की समस्या सुनकर आए हुए लोगों को निशुल्क तहरीर लिखकर और उचित सलाह देते थे।लेकिन पिछले कुछ वर्षों से पैरालिसिस के अटैक के कारण उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया था। गुरुवार शाम को हृदयाघात होने से उनका देहांत हो गया। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पुत्र नीरज श्रीवास्तव ने मुखाग्नि देकर किया।उनके निधन पर छतोह ब्लाक प्रमुख सुखबीर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार कौशल, सीपी श्रीवास्तव सभासद शमसी रिज़वी,आशू जायसवाल प्रधान गुड्डू सिंह, हरिश्चंद्र,बारी खान, कुंवर प्रताप सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleप्रधान संघ खीरों ने cm कोरोना केअर फण्ड में दिए दो लाख तीन हजार
Next articleअफवाहों से बचे, सभी पाजिटिव पहले से थे क्वारण्टाइन – जिलाधिकारी