कोरोना योद्धा पुलिस कर रही हर रूप मे समाजसेवा

72

रायबरेली। पुलिस का इस महामारी (covid-19) के दौर मे एक नया रूप ही देखने को मिल रहा जिसमे वो लोगो की हर तरह से मदद करने के लिए तत्पर नज़र आ रही इसी तरह का एक उदाहरण देखने को मिला नगर कोतवाली क्षेत्र के अंदर आने वाली सिविल लाइन चौकी मे जहा एक खड़े ट्रक मे आग लग गयी जिसको बुझाने के लिए चौकी प्रभारी संजय पाठक ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए दमकल का इंतज़ार न करके वहाँ पास से ही पाइप से पानी की व्यवस्था करके आग खुद से बुझाई और उस क्षेत्र मे आग भयावह रूप न ले पायी और क्षेत्र मे एक अप्रिय घटना होने से बच गयी चौकी प्रभारी श्री पाठक के इस तत्परता को देख वहाँ उपस्थित लोग दंग रह गए और उनकी इस रूप मे की मदद के कायल भी।

पुलिस विभाग आज के इस महामारी के दौर मे अपना किरदार बहुत ही सराहनीय रूप से निभा रही जिसकी आमजनमानस मे हर तरफ प्रसंशा हो रही।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब बिछड़ी हुई महिला व बच्चे के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष व पुलिस बनी मसीहा
Next articleसामुदायिक केंद्र में जब औचक निरीक्षण करने पहुँच गए डीएम व एसपी