साहब हम नही डरते कोरोना से ….

47

सलोन,रायबरेली।लॉक डाउन के चौथे चरण में सलोन नगर को प्रशासनिक छूट क्या मिली,सोशल डिस्टेंस की मर्यादा को लोगो ने तार तार कर दिया।सिर्फ ग्राहक ही नही दुकानदारो ने भी जमकर सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाई।यही नही कस्बे में प्रतिबंधित दुकाने भी खोल कर लोग बैठ गये।ऐसे दुकानों को जब बन्द करने के लिए कहा गया तो बड़े साहब का आदेश बताकर कुछ लोगो ने लॉक डाउन पार्ट4 के पहले ही दिन नियम और शर्तों की धज्जियां उड़ाकर रख दी।नियम के मुताबिक सभी दुकानदारो को आरोग्य सेतु और आयुष कवच को ग्राहक के मोबाइल में डाउनलोड कराने का आदेश दिया गया।लेकिन पालन कितनो ने किया इसका जवाब किसी के पास नही है।नगर के ऊंचाहार तिहारे पर दुकाने खुलने की अनुमति नही थी।बावजूद इसके लोगो ने खोल कोरोना की कड़ी को मजबूत बनाने में जुटे है।ठेले को एक स्थान पर खड़ा कर व्यवसाय करने की मनाही है।लेकिन बगैर रोक टोक नियमो की अवहेलना जारी है।सुबह आठ बजे से दो बजे तक दुकाने खोलने की समय सीमा के बावजूद किसी ने तीन बजे तो किसी ने दुबारा शाम6 बजे शटर उठाकर दर्जनों की तादात में भीड़ एकत्र कर रखी है।अगर कहा जाए तो लॉकडाउन4 सिर्फ नाम का बनाया गया है यहां नियम कायदे कानून को लोग कूड़े के ढेर में फेकते नजर आते है।इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के कड़ाई से पालन के लिए प्रसाशनिक टीम लगी हुई है।उलंघन करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleकोरोना जंग: इन्होंने जन्मदिन पर कोरेंटाइन सेंटर पर स्वास्थ्य स्वच्छता और सुरक्षा कर्मियों को बांटे सुरक्षा किट
Next articleगायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के सहयोगी द्वारा पीडित परिवार को पहुँचाई गई राहत सामग्री