इस समुदायिक केंद्र का आर .ओ. प्लांट बना सफेद हाथी

205

महराजगंज रायबरेली।लाखों की लागत से शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिए नगर पंचायत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आर .ओ. प्लांट तो लगाया गया लेकिन पिछले एक साल से खराब होने के कारण साफ पानी की मुश्किल खड़ी हो गई है। 30 अप्रैल को कोविड 19 को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त मुकेश मेश्राम ने आर. ओ .को न चलता देख तत्काल ठीक कराने के आदेश देते हुए लेटर जारी किया था 7 मई को महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने नगर पंचायत के ई .ओ. को जल्द सही कराने के लिए लेटर जारी किया था ।लेकिन तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत के ई ओ डाक्टर राजेश आर. ओ . प्लांट को सही नही करा सके। और यह भगवान भरोसे हो गया। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे रोज सेकड़ो प्रवासी मजदूर सहित मरीज अपनी जाँच कराने आते है जिन्हें पानी के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है डाक्टर भावेश ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आर ओ प्लांट की सबसे ज्यादा जरूरत है। यहां इंडियामार्का नल आये दिन खराब हो जाते है अभी कुछ दिन पहले बना है। नगर पंचायत से होने वाली सप्लाई भी अस्पताल मे नहीं है। ऐसे में जब आरओ प्लांट लगा तो शुरुआत में लोगों का काफी सहूलियत महसूस हुई, लेकिन पिछले एक वर्षों से यह खराब पड़ा है। जबकि नगर पंचायत को खराब पड़े आर ओ प्लांट के बारे में अवगत करा दिया गया है। इसके मेंटनेंस के लिए नगर पंचायत अधिकृत है।, वहीं कस्बे के आमजनमंस ने पिछले काफी से प्लांट के खराब होने से गुणवत्ता को लेकर भी प्रश्न खड़े कर रहे हैं। इस बाबत जब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरो प्लांट खराब पड़ा है जिसके लिए लेटर भी नगर पंचायत को प्राप्त हुआ है जल्द ठीक करने के लिए आर ओ प्लांट लगाने वाली संस्था को आर ओ प्लांट ठीक करने के लिए को लेटर लिखा गया है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleगोली लगने से घायल के इलाज में सहयोग को गायत्री गंगा परिवार ने बढ़ाया हाथ
Next articleकरंट की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत