सलोन,रायबरेली।सड़क हादसे में जान गवाने वाले कपड़ा व्यवसाई के मामले में एक नया मोड़ आ गया है।पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में कपड़ा व्यवसाई की हुई मौत के बाद परिजनों ने आरोपी भट्ठा संचालक के विरुद्ध हत्या करने और जानलेवा हमले का मुकदमा पंजीकृत कराया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के सलोन कस्बे में 24 मई को शाम साढ़े सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में कपड़ा व्यवसाई विकास की मौत हो गई थी।वही एक अन्य युवक घायल हो गया था।हालांकि आरोपी के परिजनों ने इसे साजिश करार देते हुए पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है।24 मई को सलोन कस्बा निवासी कपड़ा व्यवसाई विकास रस्तोगी अपने दोस्त अखिलेश रस्तोगी, समित रस्तोगी, वा जिंतेंद्र रस्तोगी के साथ टहलकर वापस घर लौट रहे थे।तभी उपजिलाधिकारी कार्यालय के समीप तेज रफ्तार एक वाहन ने विकास और अखिलेश को टक्कर मार दी थी।घटना में विकास को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।जबकि दूसरे युवक को जिला अस्पताल रिफर किया गया था।पांच दिन बाद मृतक युवक के पिता ने सरदार सुरेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के विरुद्ध हत्या और जानलेवा हमले की तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज कराया है।मृतक के पिता आनंद रस्तोगी ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनके बेटे विकास को आरोपी सुरेंद्र सिंह ने पिस्टल निकाल कर जान से मारने की धमकी दी थी।24 मई को जब उनका बेटा टहलकर आ रहा था,अचानक सुरेंद्र सिंह रायबरेली की तरफ से अपनी कार से आया।और उनके पुत्र पर पिस्टल तान दी।लोगो के बीच बचाव के बाद मामला शान्त हुआ।लेकिन कुछ दूर चलने के बाद आरोपी ने अपनी कार से उनके बेटे विकास और आखिलेश को टक्कर मार दी।जिससे उनके बेटे की मौत हो गई।वही आरोपी युवक सुरेंद्र सिंह के पिता महेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में विकास रस्तोगी की मौत से बेहद दुखी है।परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना है।लेकिन राजनीति के तहत जिन धाराओं में मुकदमा लिखाया गया है।बिल्कुल गलत है।मृतक और उनके बेटे से किसी तरह का विबाद नही हुआ है।एसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करूंगा।
इनसेट
क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर धारा302,307,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले की विवेचना की जा रही है।जो भी न्याय उचित कार्यवाही होगी कि जायेगी।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट