परशदेपुर (रायबरेली)नगर पंचायत परशदेपुर में अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला और सेक्टर मजिस्ट्रेट इक़बाल अहमद ने अन्य प्रांतों से आये हुए होम क्वरंटाइन हुए लोगो के घर और कस्बो की दुकानों का निरीक्षण किया।
कोरोना से लोगो को बचाने के लिए नगर पंचायत परशदेपुर के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला और कोरोना की निगरानी के लिए बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेड इक़बाल अहमद ने नगर के दसों वार्ड में बाहर से आये हुए क्वारएन्टाइन लोगो के घर जाकर जायज़ा लिया और जो लोग घर पर नही मिले उनपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।इसके अलावा दुकानो में जो लोग बिना मास्क लगाये बैठे थे उन दुकानदारो को अधिकारियों ने जमकर फटकार लगाई।अधिकारियो का काफिला सबसे पहले साकेत नगर,कटरा बाजार,मेन चौराहा होता हुआ सभी वार्डो में गया और जो लोग बिना मास्क के दिखाई दिए उनको हिदायत दी गई।इस मौके पर सभासद संत प्रसाद उपाध्याय, हसन ग़ुलाम,शम्सी रिज़्वी,मुर्तज़ा अंसारी लिपिक सैफुल्ला,बिंदेश्वरी प्रसाद,हरिप्रकाश चौरसिया और हेड कांस्टेबल अतर सिंह,प्रेम लाल फौजी,अभिषेक भास्कर,जितेंद्र यादव मौजूद रहे।
एडवोकेट शम्शी रिजवी