और जब ये वाली ट्रेन हो गई वापिस कारण था ये

27

प्रतापगढ़

भयहरणनाथ धाम में प्रबंध समिति व पुलिस ने बच्चों के झूले व ट्रेन को वापस भेजा

प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में सरकार व समाज के नियमों का पालन करते हुए निरन्तर सावधानी बरती जा रही है। आज सुबह प्रबन्ध समिति के कार्यालय प्रभारी कमलेश मिश्र धाम के महासचिव समाज शेखर को सूचना दी गई की धाम में दो ट्रक आये है जिसमे बड़े झूले व बच्चों की ट्रेन सावन मेले हेतु जो लोग हर साल लाते है लाये है। तदोपरांत महासचिव थानाध्यक्ष जेठवारा श्री संजय पांडेय से वार्ता की। उन्होंने नवागत चौकी प्रभारी श्री राज्याभिषेक मिश्र को भेजा। चौकी प्रभारी श्री मिश्र ने कार्यालय प्रभारी कमलेश मिश्र व स्वच्छ्ता प्रभारी संजीव कुमार नीरज की उपस्थिति में झूला संचालको को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सावन में मेला स्थगित है। अतः इसे उतारे गए समान को शाम 5 बजे के पहले पहले यहां से वापस ले जाये।
वहीं महासचिव समाज शेखर ने कैम्प कार्यालय प्रयागराज से दूरभाष द्वारा कहा कि सरकार व प्रशासन के निर्देश और समाज के बेहतरी हेतु सावन मेला स्थगित है। वहीं धाम पर मंगलवार मेला पहले से ही स्थगित है। हम सभी एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने राष्ट्र धर्म का पालन करें। उन्होंने सभी से सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी तथा अपनो की सुरक्षा करते हुए अपनी सार्थक भूमिका तय करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सब घर गांव से ही करें शिव आराधना , बड़े और नामी धामों पर इस कोरोना काल मे जाने से बचना ही श्रेयस्कर है।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleआखिर क्यों व्यापारियों का फूटा गुस्सा
Next articleउत्तर प्रदेश ब्राह्मण महासभा ने पत्रकारों का किया सम्मान