ये क्या 5 लोग की कोरोना रिपोर्ट आ गई पोजिटिव

95

महराजगंज रायबरेली।
कोतवाली क्षेत्र क़े मऊ गांव में गुरुवार को कोरोना बम फूटते हुए एक साथ 5 लोगो क़ी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। 5 लोगो क़े कोरोना पाजिटिव क़ी खबर आने से क्षेत्र में हड़कम्प का माहौल है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मऊ गर्वी गांव को हाट स्पाट घोषित कर बैरिकेटिंग शुरू कर दी है।
बताते चले क़ी 14 जून को कोतवाली क्षेत्र क़े मऊ गर्वी गांव निवासिनी एवं सीएम हेल्पलाइन लखनऊ में कार्यरत लड़की क़ी कोरोना रिपोर्ट लखनऊ में पाजिटिव आई थी। मालूम को क़ी 10 जून को यह अपने घर मऊ आई थी और 12 जून को वापस लखनऊ गई थी। लड़की क़ी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर प्रशासन द्वारा उसके घर क़े 10 परिजनो में से सात को फिरोज गाधी पालीटेक्निक रायबरेली में क्वारनटीन कराया था जिसमे से 5 लोगो क़ी रिपोर्ट बुधवार को पाजिटिव आई है। कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया क़ी सीएम हेल्पलाइन में कार्यरत लड़की क़े 5 परिजनो क़ी रिपोर्ट पाजिटिव आई है जिससें मऊ गांव स्थित मऊ गर्वी इलाके को हाट स्पाट घोषित किया गया है यहाँ लड़की क़े माता पिता व दादी पूर्व से होम क्वार्नटीन है जिनक़ी सैम्प्लिग स्वास्थ्य विभाग क़ी टीम द्वारा क़ी जानी है। फिलहाल एक साथ 5 लोगो क़ी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकंचन टुडे नेटवर्क के खबर का हुआ असर VIL कंपनी के अधिकारियों ने मौके का किया निरीक्षण
Next articleबिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो पर हो गई ये कार्यवाही