हाईवे पर जब भर जाता है आधा फिट पानी उस पर तैरते निकलते हैं वाहन
लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग का हाल बदहाल
राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर भरा आधा फिट पानी। आंख मूंद कर आ जा रहे हैं आला अफसर
रायबरेली – वैसे कहने को योगी सरकार अपने आला अफसरों और विभागों को हमेशा स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए खूब कवायद करते हैं पर अगर सच्चाई पर फोकस करें, तो लखनऊ- इलाहाबाद राजमार्ग पर बसे कस्बे जगतपुर में कोतवाली से कोई दूर पहले ही इस तरह का जलभराव है जो लगभग आधे फिट का हो जाता है। बारिश के बाद और समस्या बढ़ जाती है आने जाने वाले राहगीरों उसमें मुंह के बल गिर जाते हैं। क्योंकि उन्हें अंदाजा नहीं रहता है कि कहां गड्ढा है कहां उभरा है स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कई बार करी अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ जाते हैं कि आपका प्रार्थना पत्र रिसीव हो गया है शीघ्र ही कार्यवाही होगी पर कार्यवाही के नाम पर शून्य सन्नाटा ही रहता है। इस बाबत जब स्थानीय लोगों ने आज फोन मिलाया तो अधिकारियों के फोन स्विच ऑफ रहे। यहां तक कि कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आकर कोई अस्थाई व्यवस्था ही कर दे यह भी संभव नहीं हो रहा है राजमार्गों की श्रेष्ठता के लिए डंके बजाये जा रहे हैं। पर हकीकत जो है वह आपके सामने हैं विक्रांत श्रीवास्तव, अमिताभ द्विवेदी, मोनू सिंह, रामशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि अगर इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो जनपद मुख्यालय में धरना दिया जाएगा।
मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट्