मजदूरी मांगना दलित महिला को पड़ा भारी

437

महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र के सेमरहा मजरे सिकंदरपुर में दबंगों के घर मजदूरी मांगने गई दलित महिला के साथ दबंगों द्वारा मार-पीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार सेमरहा मजरे सिकंदरपुर गांव निवासिनी दलित वर्ग की रामावती पत्नी राम सतीश ने पुलिस को दी गई तहरीर मे बताया है कि लालबाबू पुत्र चुन्नू के यहां मजदूरी मांगने शनिवार को उनके घर पहुंची और बकाया मजदूरी मांगी, मजदूरी मांगने से नाराज लालबाबू व उसके भाई विजय कुमार तथा अजय कुमार ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए भाग जाने को कहा लेकिन महिला के अड़े रहने पर तीनों ने मिलकर उसकी लात और घूंसे से पिटाई कर दी।महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है।

एडवोकेट अशोक यादव

Previous articleआखिर स्टाम्प कैसे खत्म हो गए तहसील स्तर पर
Next articleपुलिस अधीक्षक ने जुगाड़ू पुलिस कर्मियों को दिखाया उनका आईना