खुली बैठक का हुआ आयोजन

353

सताँव (रायबरेली)। ग्राम पंचायतों की खुली बैठक करके आम सहमति से विकास कार्यक्रम संचालित करने के सरकारी मन्तव्य को पूरा करने के लिए शनिवार को सताँव ब्लाक क्षेत्र की कोन्सा ग्राम पंचायत की खुली बैठक आयोजित की गई। यद्यपि इस महत्वपूर्ण बैठक में सरकारी निर्देशों के बावजूद सहायक विकास अधिकारी स्तर का भी कोई पर्यवेक्षक मौजूद नहीं रहा फिर भी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान ने विभिन्न प्रकार की योजनाओं व कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए पात्रता सूचियाँ तैयार कीं और सरकार की जनहित से जुड़ी नीतियों व कार्यक्रमों से उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया। कालीबाबा मंदिर परिसर में आयोजित इस खुली बैठक की खास बात यह रही कि बारिस के बावजूद एक भारी जन समुदाय ने इसमें भागीदारी की।
खुली बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विनीता सिंह ने की जबकि संचालन ग्राम विकास अधिकारी कैलाश नाथ पटेल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन तथा राशन कार्ड आदि समस्याओं का समाधान करने की कार्य योजना तैयार की गयी। बैठक में मुख्यमंत्री आवास योजना के संबंध में भी चर्चा हुई। बैठक में कल्लू बाजपेई, अशोक बाजपेई, विनोद त्रिवेदी, राजू द्विवेदी, अवधेश बाजपेई, अंजनी कुमार मिश्रा, अजय कुमार गांधी, सुंदर लोधी, सरजू, सारजन लोधी, रानी देवी आदि मौजूद रहे। बैठक के समापन पर सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये तिलक सिंह ने सभी ग्रामवासियों का आहवान किया कि वे कोन्सा के विकास में अपना साथ दें।

Previous articleशराबी किशोर ने लगायी फांसी, मौत
Next articleनेशनल मेडिकल कमीशन बिल को लेकर आईएमए आक्रोशित