महराजगंज रायबरेली।
कोतवाली क्षेत्र के कड़रिया मजरे मुरैनी गांव को जाने वाला डेढ़ किलोमीटर कच्चा संपर्क मार्ग का आजादी से लेकर आज तक निर्माण न कराये जाने से नाराज ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ हाथ खड़े कर जताया आक्रोश।बताते चले कि क्षेत्र के मुरैनी ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले कड़रिया गांव को जाने वाला डेढ़ किलोमीटर का कच्चा संपर्क मार्ग आजादी से लेकर आज तक अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।यह मार्ग महराजगंज मऊ मार्ग जुड़कर खेरवा गांव होते हुए कड़रिया गांव को जाता है और सीधे बलीपुर संपर्क मार्ग में जुड़ जाता है।आक्रोशित क्षेत्र पंचायत सदस्य रणविजय सिंह,ग्रामीण बृजलाल सुखई महादेव सौरभ विंधादीन पासी जगेश्वर दुर्जन सुखीराम ने बताया की करीब 70 वर्षो से इस मार्ग की हालत जस की तस है हल्की बरसात में ही साइकिल से चलना तो छोड़ो पैदल चलना भी दूभर हो जाता है कोई बीमार हो जाये तो एम्बुलेंस गांव नही आ सकती मरीज को चारपाई पर लादकर डेढ़ किलोमीटर पैदल लेकर चलना पड़ता है।तब कही वाहन मिलता है और मरीज को इलाज के लिए ले जा पाते है। बरसात के मौसम में गांव के 40 परिवारों के लोग सब्जी खाने को तरस जाते है क्योंकि हमारे गांव में पांच सौ लोगो की आबादी है।और मार्ग सही न होने के कारण हम सभी कही जा नही पाते इसीलिए मजबूर होकर अपने घरों में ही कैद रहना पड़ता है ग्रामीणों ने आगे बताया की विधायक, नेता,प्रधान ये सब चुनाव के समय आते है उसके बाद दोबारा चुनाव होगा तभी आएंगे बीच मे नही आएँगे लेकिन इस बार हम सभी ग्रामीण शपथ लेते है कि यदि मार्ग नही बना तो चुनाव मे वोट नही डालेंगे और बहिष्कार करंगे ग्रामीण महादेव ने बताया की मार्ग न बनने कारण हमारे में गांव में लोग रिश्ता देखने नही आते है और जो लोग रिश्ता देखने आते ओ वापस यंहा से जाने के बाद मार्ग सही न होने का हवाला बताकर रिश्ता करने से मना कर देते है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट