महराजगंज रायबरेली।
लाकडाउन की अपेक्षा अनलाक में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहे आमजन पर अब मंहगाई की वजह से दोहरी मार पड़ रही है।आर्थिक बदहाली व कोरोना महामारी से जूझ रहे आमजनों की प्रमुख सब्जी आलू व टमाटर के दामों में लगातार बेतहाशा वृद्धि होने के साथ-साथ आमजनों की परेशानियां भी बढ़ रही हैं। तो वहीं कीमतों में तेजी आने से लहसुन व प्याज लोगों को रुला रहा है।
कोरोना काल में होटल, रेस्तरां, ढाबों व सामाजिक समारोह में सब्जियों की खपत कम होने के बावजूद जहां सब्जियों में सबसे ज्यादा खपत होने वाले आलू की कीमतों में तीन गुना इजाफा हुआ है वहीं टमाटर की कीमतों मे भी भारी इजाफा हुआ है। इन् सब्जियों के साथ ही लहसुन और प्याज की भी कीमत लगातार बढ़ रही है।आलू जहां 35 रुपये किलो तक पहुंच गया है वहीं कई जगहों पर टमाटर भी 60-70 रुपये किलो बिक रहा है। देश के कई हिस्सों में बाढ़ व भारी बरसात होने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं रही सही कसर मंहगे डीजल की वजह से लाकडाउन मे मंहंगे ट्रांसपोर्ट ने पूरी कर दी है। कस्बे के सब्जी विक्रेता फारुख, रामबाबू आदि ने बताया कि अधिकतर सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में बाढ़ की वजह से सब्जी की फसल नष्ट हो गई है और जहां बची भी है वहां अधिक बरसात की वजह से सब्जी आ नहीं पा रही है। उन्होंने बताया कि अभी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अमूमन सितंबर के अंत से मार्च तक सब्जियों के दाम आम से रहते हैं।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट