बीओबी ग्रामीण बैंक के कैशियर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

37

महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के मऊ गर्वी स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के कैशियर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त। बताते चले कि महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीसीपीएम पद पर तैनात शिवाकांत तिवारी ने बताया कि बीते शनिवार को यानी कल एंटीजन किट से हुई जांच में मऊ गर्वी स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर तैनात कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन कैशियर साहब ने जो नंबर यहां पर लिखवाया था।वह मिल नहीं रहा था जिससे उनसे संपर्क नही हो पाया था और दूसरी बात कैसियर साहब यहां के निवासी नही है बाहर के रहने वाले है। क्षेत्रीय लोगो से बात चीत करने के बाद पता चला कि कैसियर साहब क्षेत्र के कैड़ावा गांव में किराए के मकान में रहते हैं।फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कैसियर साहब ने अपने आप को खुद ही आइसोलेशट कर लिया था।अब उनको एंबुलेंस के माध्यम से रेयान एल 1 भेजा जा रहा है वही सोमवार को बैंक के समस्त कर्मचारियों की जांच होगी।एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजीजीपीएस में मनाया गया आनलाइन शिक्षक दिवस
Next articleलेखपालों की कार्य शैली को लेकर ग्राम प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन