डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामसभाओं में शासन के निर्देश पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके चलते ग्राम प्रधानों शौचालय का निर्माण कराने के लिए ग्राम सभाओं की सुरक्षित भूमि को चिन्हित भी कर लिया है। परंतु भू माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर निर्माण कराने से रोका जा रहा है। मामले में ग्राम प्रधानों ने कई बार शिकायत तहसील प्रशासन से भी की। लेकिन प्रशासन की लचर कार्यशैली के चलते भू माफियाओं द्वारा किया गया अवैध कब्जा क्षेत्रीय लेखपाल सिर्फ कागजों पर ही हटाने में कामयाब रहे परंतु हकीकत में अभी भी सरकारी भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा है। जिसकी वजह से सार्वजनिक सरकारी शौचालय का निर्माण कार्य बाधित हो रहा है। सोमवार को तहसील परिसर में राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष गीता मिश्रा की मौजूदगी में 5 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम सविता यादव को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा कूढाचक शगुनपुर में सार्वजनिक शौचालय का प्रस्ताव भूमि प्रबंधन समिति के सचिव एवं अध्यक्ष द्वारा खुली बैठक में प्रस्ताव किया गया। परंतु एक भूमाफिया द्वारा निर्माण कार्य कराने से रोका जा रहा है। ग्राम सभा पकरा गिरफ्ता में राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाब की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण करा लिया गया। घुरवारा में क्षेत्रीय लेखपाल के मनमाने तरीके से लूट घसूट के मामले में ग्राम प्रधान व लोगों ने मौखिक व लिखित रूप से शिकायत की थी परंतु कार्यवाही नहीं की गई। वही डलमऊ विकासखंड की अनेक ग्राम सभाओं में मौजूद कीमती भूमि पर भू माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है अवैध कब्जे को हटाना अति आवश्यक है। क्षेत्रीय लेखपाल फर्जी रिपोर्ट देखकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं ग्राम पंचायत मीरमिरानपुर में भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है निर्माण कार्य का विरोध करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो रहे हैं। ग्राम प्रधानों ने ज्ञापन देते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उक्त पांच समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण नहीं किया जाता है तो हम ग्राम प्रधान मजबूरन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष गीता मिश्रा, प्रधान अनिरुद्ध सिंह , रवीन्द्र सिंह, आशीष सोनी, आनंद बहादुर सिंह, सुधा देवी, रामसनेही यादव, अंशू तिवारी सहित अन्य प्रधान मौजूद रहे।अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट