आखिर क्यों बिज़ली विभाग के अधिकारीयो को नही किसी की जान की परवाह

104

महराजगंज रायबरेली
पिछले सप्ताह हुई जोरदार बारिश के चलते क्षेत्र में विद्युत लाइन के ऊपर पेड़ों के गिरने से कई जगह खम्भे व तारों के टूटने से आपूर्ति बाधित रही वहीं डेपार मऊ फीडर पर फाल्ट ठीक करते समय लाइनमैन भी दुर्घटना का शिकार हो गया जिसका अभी भी गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। इस दौरन महराजगंज- इन्हौना मुख्यमार्ग पर टूटा विद्युत पोल दुर्घटना को दावत दे रहा है। जिसके चलते कभी-भी अप्रिय घटना हो सकती है। ऐसे में सूचना के बाद भी विद्युत विभाग अंजान बनकर दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है।
बताते चलें कि मुख्यमार्ग पर टूटा विद्युत पोल सड़क की ओर ही झुका हुआ है जो कभी भी किसी के ऊपर गिर सकता है देखना यह होगा कि विभाग दुर्घटना का इंतजार करेगा। या किसी अप्रिय घटना से पूर्व ही क्षेत्र में लगे ऐसे कई पोलों व विद्युत लाइन की मरम्मत करायेगा।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआफत बनकर पलटा राख भरा ट्रक
Next articleडीएम साहब इस समस्या का हल करवा दो! नहीं तो फिर इस कोविड-19 से कोई नहीं बचेगा