लालगंज (रायबरेली)। व्यापारियों व आम जनमानस को रात्रि चोरियों से मुक्ति दिलाने के लिये कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने पीआरवी, पवन मोबाइल व डायल-100 के कर्मचारियों व अधिकारियों को रात्रिगस्त के लिये आपसी सामंजस्य बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
समाज में व्यापारियों व आमजनमानस को भयमुक्त बनाने के लिये कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने पीआरवी, पवन मोबाइल व डालय-100 के साथ कोतवाली पुलिस की देर रात कस्बे के गुरूबक्शगंज चौराहे पर पुलिस चौकी में क्लास लेते हुए रात्रि गस्त के लिये निर्देश देते हुए कहा कि जनता व सभ्य लोगों से पुलिस मित्रतापूर्ण व्यवहार करें। पुलिस अपने अनुभव से सभ्य व्यक्ति व अपराधी किस्म के लोगों की पहचान करते हुए रात्रि में उनके टोंका-टाकी अवश्य करें। देर रात मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछतांछ की जाय जिसमें कुछ भी संदिग्ध होने पर मोबाइल से उसकी पुष्टि अवश्य की जाय। प्रभारी ने नगर में रात्रिगस्त करने वाले सभी पुलिस कर्मियो से मेंन रोड व सराफा मंडी में विशेष चौकसी के निर्देश दिए।