ग्रामीणो को कठपुतली के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंऩ्धित नियमो को लेकर किया जागरूक

15

बछरावां रायबरेली __ विकासखंड बछरावॉ के ग्राम सभा सेषपुर समोधा में पंचायत भवन में शिव साई सेवा संस्थान के तत्वाधान में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली आदेशित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत हैंड पंपलेट पोस्टर बैनर व टेंट लगाकर नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली नृत्य के माध्यम से ग्राम वासियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का पाठ पढ़ाया गया संस्थान के अध्यक्ष शिव शंकर चौरसिया ने बताया है कि हमारी संस्था ने बछरावां विकासखंड के 10 गांवों का चयन किया गया है जिसमें 4 गांव में आयोजन किया जा चुका है बाकी बचे गानों को अगले 7 दिनों में लगातार आयोजन चलता रहेगा उन्होंने आगे कहा कि आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं उनमें अधिकांश है दुर्घटनाएं इस वजह से होती है कि लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी नहीं होती है इसलिए हमने कार्यक्रम सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है आयोजन के दौरान नुक्कड़ नाटक व कठपुतली उपस्थित जन समूह द्वारा काफी सराहा गया इस आयोजन में शिव साईं सेवा संगठन के उपाध्यक्ष बेचा लाल चौरसिया ग्राम सभा के डॉक्टर महेंद्र अवस्थी बीडीसी मेंबर गुरु प्रसाद वर्मा दुर्गा बक्स सिंह सहदेव वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण बच्चे महिलाएं व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे कार्यक्रम के समापन पर संगठन कोषाध्यक्ष बेचा लाल चौरसिया द्वारा वहां उपस्थित जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई।अनूप सिंह रिपोर्ट

Previous articleअधेड़ की अज्ञात हमलावरों ने करी धारदार हथियार से हत्या
Next articleएमएलसी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास