ड्रेन की सफाई न होने से दहशत में हैं किसान

376

महराजगंज (रायबरेली)। नवीगंज ड्रेन की सफाई न होने से हो रही बारिश क्षेत्र के किसानों को चिंता सताने लगी है। लगभग रोजाना हो रही मूसलधार बारिश से फसलों के चौपट होने की नौबत आ गई है। आलम यह है कि तहसील महराजगंज बावनबुजर्ग बल्ला के इमामगंज महापतगंज के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी हुई है। खेत जलमग्न होने से पशुओं के चारे के लिए भी किसानों को लाले पड़ गए हैं।
इमामगंज के किसान ओमप्रकाश, राजकुमार, महापतगंज के किसान राम सुमिरन, रामकुमार ने बताया कि किसानों ने धान की रोपाई का कार्य भी समय रहते जल्द पूरा कर दिया था, लेकिन उसके बाद बारिशों ने किसानों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। किसानों ने बताया कि चार वर्ष पहले नवीगंज ड्रेन की सफाई हुई थी चार वर्ष बीत जाने के बाद भी ड्रेन की सफाई नहीं होने से पानी नहीं निकल पा रहा है। जिससे फसलें पानी में डूबी होने के कारण खराब होने लगी हैं। अगर यूं ही मूसलाधार बारिशों का सिलसिला जारी रहा तो फसलें नष्ट हो जाएंगी। किसान अब थोड़े दिनों तक बारिश न होने की दुआ मांग रहे हैं। किसानों ने जल्द ही नवीगंज ड्रेन की खुदाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन का ध्यान जलमग्न हुई फसलों की ओर दिलाते हुए नुकसान का सर्वे करवाने की मांग की है, ताकि नुकसान का आंकलन हो और प्रभावित किसान को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। वहीं तहसीलदार ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि किसानों ने जानकारी दिया है लेखपाल को भेजकर आंकलन किया जा रहा है.

Previous articleकोतवाल ने मातहतों को दिए पुलिसिंग के टिप्स
Next articleतेज बारिश में बह गई नाले की पुलिया