शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र के अंतर्गत बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर गूढ़ा में स्थित नाले की पुलिया रविवार को प्रात:काल करीब तेज बारिश के चलते ढह गई। आवाज सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने ढह चुकी पुलिया को देखकर क्षतिग्रस्त पुलिया के आसपास हाईवे पर कटीली डालें रख दी हैं। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीण सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस पुलिया में तीन होम पाइपें पड़ी हैं जो पूरी तरह से ब्लॉक हो चुकी हैं। जिसके चलते नाले का पानी होम पाइपों से नहीं निकल पाता है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों एवं किसानों को भुगतना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान शिव शंकर वर्मा ने बताया कि पुलिया की रेलिंग पूरी तरह से नाले में ढह चुकी है। जिसके चलते किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए अतिशीघ्र क्षतिग्रस्त पुलिया के रेलिंग बनवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बांदा-बहराइच हाईवे पर दिन रात वाहनों का आवागमन रहता है जिसके चलते किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।