सांप काटने से परशदेपुर के सभासद की हुई आकस्मिक मौत

96

परशदेपुर रायबरेली-नगर पंचायत परशदेपुर में वार्ड नंबर छह कटरा बाजार के सभासद की बीती रात ज़हरीले सांप के काटने से मौत हो गई।शनिवार को परशदेपुर नगर पंचायत के वार्ड नं छह कटरा बाज़ार के मौजूदा सभासद सकलैन अख्तर उर्फ मेराज शाम को लगभग 7 बजे घर पहुच कर अपने कमरे में बेड पर जैसे ही गये और बेड पर हाथ रखा वहां पर पहले से ही बैठे ज़हरीले सांप ने उंगली में डस लिया।सभासद ने सांप काटने की बात अपने घर वालो को दी और चाकू से सांप काटे हुए स्थान पर चीरा लगा कर सांप का विष निकलने की कोशिश करी।आराम न मिलने पर परिजन ऊंचाहार थाना क्षेत्र के रमजानी के पुरवा में झाड़ फूक कराने को लेकर गए वहां पर भी आराम न मिलने से सलोन में अतुल नर्सिंग होम में इलाज कराया वहां पर डॉ ने उपचार करने के बाद ज़िला अस्पताल रायबरेली के लिए रिफर कर दिया ।ज़िला अस्पताल में इलाज के दौरान सकलैन की मौत हो गई।सभासद की अभी 2 साल पहले शादी हुई थी जिनका एक 1 साल का बेटा है ।मृतक अपने पीछे पत्नी सना बानो और माता पिता के अलावा भाई बहनो को छोड़ कर गया है।
सूचना पर ईओ संजय कुमार शुक्ल,चेयरमैन विनोद कोशल सभासद शम्सी रिज़्वी,हसन ग़ुलाम,संत प्रसाद,आशू जायसवाल ,बबलू अंसारी,मुर्तज़ा अंसारी साथ साथ सभी सभासद और सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
*सभासद की मौत की खबर सुन कर सभासदों का प्राधिनिधि मंडल पहुँचा मृतक के घर*
सभासद की मौत की खबर सुनकर सभासद एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश महामंत्री इसरार हैदर रानू और सभासदों के प्राधिनिधि मंडल ने शोकाकुल परिवार के घर पहुच कर परिवार के लोगो का ढांढस बंधाया।शरीफ गड्डी, इरफान राइन, मोहम्मद अफसर सुहैल सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleसड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आरक्षी की ट्रामा सेंटर में मौत
Next articleबाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत एक की मौत,दो की हालत गंभीर