कोतवाली व स्वाट टीम ने बरामद की चोरी की 21 बाइकें तथा 3 पम्पिंग सेट
रायबरेली। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दिन-रात पसीना बहा रहे शहर कोतवाल की मेहनत अब रंग ला रही है। शहर की भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हो चुके कोतवाल एके सिंह परिहार अब अपराध और अपराधियों पर भारी पडऩे गले हैं। स्वाट टीम के सहयोग से शहर कोतवाल ने वाहन चोरों केएक बड़े गिरोह को दबोच लिया है। इस गिरोह के पास चोरी की डेढ़ दर्जन से अधिक मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। आईजी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार जबकि पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने 10 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने इस बड़ी कामयाबी में 21 मोटर साइकिलें व तीन पानी के डीजल इंजन (पम्पिंसेट) की बरामदगी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सुजाता सिंह ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की बाइकों की भारी मात्रा में बरामदी कर कोतवाली और स्वाट की टीम ने बड़ा सराहनीय काम किया है। एसपी ने बताया कि इस चोर गिरोह में कल्लू उर्फ छत्रपाल यादव पुत्र कुमार भरत निवासी बरगदहा थाना ऊंचाहार, महेश कुमार यादव पुत्र राम खेलावन निवासी देवगांव थाना लालगंज, सुकेश उर्फ धोनी पुत्र छोटेलाल निवासी निवासी तिवारी का पुरवा थाना लालगंज तथा ललित यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी पूरे देवकली थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से भी कई अपराधिक मुकदमें दर्ज है। अभियुक्तों से पूछतांछ करने पर पता चला कि अभियुक्त महेश कुमार ने बताया कि मेरा एक गैंग है। अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी का कार्य कई वर्षों से करता चला आ रहा हूं इसके पहले मैं मोटर साइकिल की चोरी में जेल भी जा चुका हूं। मुकदमे की पैरवी एवं जीवन यापन करने के लिए हम लोग यह चोरी का काम कर रहे थे जब मोटरसाइकिल का काम नहीं मिलता था तब हम चारों लोग मिल कर किसान के खेत में लगे पम्पिंग सेट इंजन को खोलकर बेंच लिया करते थे जिससे खर्चे चल जाते थे। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज नारायण कुमार कुशवाहा, उपनिरीक्षक अमरेश त्रिपाठी, पुरुषोत्तम दास तथा उपनिरीक्षक मान सिंह, कांस्टेबल मनोज सिंह, पंकज सिंह, संतोष सिंह, राम आधार किशोर, दुर्गेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, रत्नेश कुमार, लक्ष्मीकांत, अरुण कुमार तथा कांस्टेबल राम सजीवन यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक की तरफ से 10 हजार व आईजी रेंज लखनऊ की तरफ से 25 हजार का इनाम कोतवाली पुलिस टीम व स्वाट टीम को दिया गया।