डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील सभागार में समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। डलमऊ तहसील सभागार में मंगलवार को समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी । समाधान दिवस में कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया नगर पंचायत डलमऊ के सभासद विनोद निषाद, मुन्नू मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी को नगर क्षेत्र में अधूरे पड़े आवासों को अवशेष किस्त दिलाए जाने की समस्या रखी। जिस पर सीडीओ ने डूडा के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर क़िस्त दिलाने के निर्देश दिए। जलालपुर धई में बनी सरकारी पक्की नाली को तोड़कर पाटने की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित शिकायतें सबसे ज्यादा प्राप्त हुई। जिनमें से अवैध कब्जे आवास पेंशन एवं राशन कार्ड की शिकायतें प्राप्त हुई।
विमल मौर्य रिपोर्ट