मिशन शक्ति के तहत आत्म रक्षा के लिए छात्राओं को बताए गए उपाय

24

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ क्षेत्र के भागीरथी इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए उपाय बताए गए जिसमें विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को जूडो कराटे की ट्रेनिंग दी गई इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बताते चलें कि प्रदेश में बढ़ रहे महिलाओं के साथ जघन्य अपराध को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ को सशक्त बनाने हेतु मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर क्षेत्र में सुरक्षा सम्मान जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसमें स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए विद्यालय में कार्यक्रम कर महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार से बचने के लिए उनको ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी क्रम में डलमऊ क्षेत्र के भागीरथी इंटर कालेज में शनिवार को एंटी रोमियो टीम की उपस्थिति में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुराई बाग चौकी इंचार्ज अरविंद पांडेय एसआई कृष्ण प्रमोद मिश्रा हेड कॉन्सटेबल धीरज कुमार गौड़, अंशु पवार, प्रियंका पांडेय की उपस्थित में छात्राओं को जूडो कराटे की टीम , मुस्कान, आफताब खान, दुर्गेश कुमार, ने छात्राओं को ट्रेनिंग दी और छात्राओं को आत्मरक्षा के अन्य कई उपाय बताएं, इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप तिवारी, राजकरन यादव, बी पी सिंह, बृजेश सिंह, अमित गुप्ता, आशीष यादव, ज्ञानेंद्र यादव, समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसाधन सहकारी समिति ऐहार धान खरीद केंद्र ना बनने से बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर किसान-राजकिशोर सिंह
Next articleहरे पेड़ो की कटाई धड़ल्ले से जारी,वन विभाग मौन