पुलिस व वन विभाग की साठगांठ से काटे जा रहे हैं हरे पेड़

30

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ी के ठेकेदारों का धंधा फल फूल रहा है। लगातार हरे पेड़ों की कटान जारी है ठेकेदारों पर वन विभाग व पुलिस का कोई भय नहीं है। बेहिचक हरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। एक ओर शासन लगातार अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का प्रयास कर रहै हैं। 1 दिन में रिकॉर्ड वृक्षारोपण किया गया लेकिन उससे ज्यादा कहीं पेड़ों की कटान भी जारी है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस विभाग पेड़ों के कटान पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। उसका कारण है सभी के रेट है मुराईबाग निकट दरबानी हार के पास मंगलवार को ठेकेदारों ने आम के एक विशाल हरे पेड़ को काट दिया मौके पर पुलिस भी पहुंची और लेनदेन कर वापस चली आई और ठेकेदार को पेड़ काटने की अनुमति दे दी वही ठेकेदार का कहना है कि पेड़ के हिसाब से वन विभाग का रेट तय है। पुलिस विभाग को ट्राली के हिसाब से पैसा दिया जाता है एक ट्राली के पीछे 6000 आधी ट्राली के लिए 2500 से ₹3000 जमा होता है। यदि ऐसा ही रहा तो पर्यावरण कैसे शुद्ध रहेगा फिलहाल पुलिस के संरक्षण में पेड़ों की कटान कोई नई बात नहीं है। आए दिन डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ठेकेदार बेखौफ होकर हरे पेड़ काट रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर वन विभाग द्वारा खानापूर्ति करते हुए जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया जाता है। आज तक किसी भी मामले में मौके पर लकड़ी जप्त तक नहीं की गई है। वही इस बाबत डलमऊ वन रेंजर अधिकारी हरिओम से बात करने पर बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।

इनकी भी सुने क्या कहते हैं कोतवाली प्रभारी

कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि हरे पेड़ों की कटान की जा रही है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous article“हर परिवार को आवास” का सपना पूरा कर रहे मझिगवां ग्राम के प्रधान
Next articleपुल की रेलिंग से तेज रफ्तार बाइक टकराई एक की मौत ,एक घायल