इस गाँव के धार्मिक स्थलों पर किया ग्राम प्रधान ने नेक कार्य

23

महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के सारीपुर गांव स्थित कारूवीर बाबा मंदिर के चबूतरे पर बिना माथा टेके कोई भी नव दम्पत्ति अपने नये जीवन की शुरूआत नही करते। ऐसे सिद्ध स्थल क़े चबूतरे सहित कई अन्य धार्मिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण करवा ग्राम प्रधान अजय श्रीवास्तव ने लोगो की आस्था को एक नया आयाम दिया है। अपने निजी धन से गांव में स्थित पांच- पांच धार्मिक स्थलों की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। वही ग्राम प्रधान के इन कार्यो की सराहना ग्रामीण करते नही थकते।
मालूम हो कि क्षेत्र के सारीपुर गांव में अपनी अपनी मान्यता लिए कई धार्मिक स्थल जो कि वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रहे थे जिनमे कारूबीर बाबा का चबूतरा भी एक है। कारूबीर बाबा की मान्यता के अनुसार गांव में जब भी शादी कर नया जोड़ा
प्रवेश करता है वह बाबा के चबूतरे पर माथा टेके व प्रसाद चढ़ाये बिना घर में नववधू को नही ले जाता। ऐसे सिद्ध पीठ की मरम्मत व सौन्दर्यीकरण ग्राम प्रधान अजय श्रीवास्तव ने अपने निजी धन से करा दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने अन्य धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण की भी बात कही। जिस पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की आस्था को देखते हुए बरगदाही पूजन स्थल, महरानिन का थान सहित भोलेनाथ
मंदिर क़े शिवाले का सौंदर्यीकरण अपने ही निजी स्रोतो से करा दिया। जिससे ग्रामीणों को धार्मिक स्थल पर एक स्वच्छ एवं सुन्दर वातावरण मिल रहा है। ग्रामीणों की मानें तो इससे पूर्व भी कई ग्राम प्रधानों से धार्मिक स्थलों के मरम्मत की बात कही गयी परन्तु अजय श्रीवास्तव ने एक एक कर सभी स्थलों का सौन्दर्यीकरण करा सराहनीय कार्य किया है। यही नही गांव के पूरे कतकिन में स्थित एक मात्र कुँआ जिससे पूरा गांव पानी पीता है वहां बरसात के दिनों में जल निकासी न होने से बारिश का पानी उसी कुँए में जाता था और वही दूषित जल ग्रामीण पीने को बाध्य थे। ग्राम प्रधान अजय श्रीवास्तव ने बताया क़ी गांव में कच्ची नाली मौजूद थी किन्तु गुजर रही नाली में रोड़ा बन रही एक दीवाल को आपसी समझौता करा दीवाल को हटवा जल निकासी की समस्या को समाप्त कराया गया जिससें स्वच्छ गलियारा व ग्रामीणों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध हो रहा।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने करी अपनी जीवनलीला समाप्त
Next articleजल्द होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सुंदरीकरण