रायबरेली-वैश्य समाज रायबरेली द्वारा पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए स्टेडियम के सामने पालिका बाजार में असहाय, गरीब, बेसहारा लोगों को समाज के पदाधिकारियों द्वारा कंबल प्रदान किए गए। वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि वैश्य समाज के लोग सदैव अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान पुण्य का कार्य करते रहते हैं। जिला प्रभारी अतुल गुप्ता ने बताया कि इस समय लोगों को विशेष रूप से बुजुर्गों एवं महिलाओं को इन कंबलों से ठंडे से बचने में मदद मिलेगी। क्षेत्रीय सभासद एवं जिला योजना समिति की सदस्य पूनम तिवारी ने बताया कि इंदिरानगर, जेल रोड, आचार्य द्विवेदी नगर आदि क्षेत्रों के गरीब बेसहारा लोगों को ढूंढ कर उनको कंबल भेंट किए हैं, जिसके लिए वैश्य समाज के लोग बधाई के पात्र हैं। महिला जिला अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आना होगा। इस अवसर पर वैश्य समाज के संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, हरिश्चंद्र जायसवाल, रामशरण साहू, जिला महामंत्री संजय जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ,महिला मंत्री सुनीता देवी, नेहा जैन जिला उपाध्यक्ष महेश नारायण अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, मुकेश अग्रवाल, मृदुल वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट