17 अगस्त तक जनपद न्यायालय में करें आवेदन

249

रायबरेली। विशेष न्यायिक मजिस्टे्रट पिटी केसेस, के न्यायालय में कार्य करने हेतु जनपद न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत्त एवं जिनके द्वारा 65 वर्ष की आयु पूर्ण न की गई हो ऐसे कर्मचारियों से एक रीडर, एक अहलमद की नियुक्ति एवं एक चपरासी (यह सेवक सरकारी कर्मचारी नहीं होंगे) की नियुक्ति साक्षात्कार के आधार पर की जानी है। इन कर्मचारीगण में से रीडर एवं अहलमद को 4500 प्ररुपए तिमाह एवं चपरासी को 100 रुपए प्रतिदिन कार्यदिवस के अनुसार देय होगा। यह जानकारी देते हए अध्यक्ष चयन समिति अपर जिला जज, कोर्ट नं.-2 राकेश कुमार त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि जनपद न्यायालय व कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत्त एवं उपरोक्त पदों पर कार्य करने इच्छुक कर्मचारी प्रशासनिक कार्यालय जनपद न्यायालय से आवेदन प्रारूप प्राप्त कर आवेदन पत्र भरकर प्रशासनिक कार्यालय जनपद न्यायालय समय में 17 अगस्त 2018 तक जमा कर दें। विस्तृत जानकारी प्रशासनिक कार्यालय न्यायालय से प्राप्त कर सकते है।

Previous articleडीएम ने बाढ़ क्षेत्र हरचन्दपुर-महराजगंज का किया निरीक्षण
Next articleप्रदेश सहकारिता में पहली बार मिला जिले को स्थान