ऊंचाहार,रायबरेली। दहेज के लोभियों ने पहले तो दहेज की मांग की और जब मन्नत पूरी नहीं हुई तो अपनी पत्नी को तलाक दे दिया मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सवैया हसन है। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने केरोसिन का तेल डालकर मार दिए जाने का प्रयास की तहरीर दी है। घटनाक्रम के मुताबिक ऊंचाहार कोतवाली के गांव सवैया हसन गांव निवासिनी महजबीन बानो पत्नी मुजसिम निवासिनी सवैया हसन कोतवाली ऊंचाहार की शादी करीब 2 वर्ष पहले प्रतिवादी के साथ हुई थी।जिसमे प्रार्थिनी के दो बच्चे अर्फिया और आयत मासूम है। प्रार्थिनी को 06-02-2021 को दोपहर 12 बजे पति मुजसिम खांन के द्वारा कार मे बैठाकर सलोन के आगे जंगल निकट परसदेपुर के पास मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़कर फरार हो गया।जिसमे आरोपित पति मुजसिम, सास हुसुन बानो, ससुर सलीम खांन, नंद सायमा, सानिया देवर सद्दाम आदि के द्वारा कई बार दहेज में बाइक, चैन, फ्रिज, वाशिंग मशीन व एक लाख रूपए की निरंतर मांग करते थे जिसको लेकर मांग पूरा न होने पर आरोपितगण एक मत होकर एक सप्ताह पूर्व बच्चों का गला दबाकर हत्या का प्रयास कर रहे थे और प्रार्थिनी को भी केरोसीन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास का आरोप लगाया गया है। पीड़िता के अनुसार उसके पति ने मुजसिम खां दिनांक 06-02-2021 को तीन तलाक देकर घर से कार द्वारा ले जाकर मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुए जंगल में फेंकते हुए भगा गये। पीड़िता अपने मयका नसीरपुर थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ़ पहुँची जहां पर पीड़िता ने अपने पिता मो नईम खांन को आपबीती बताई जिसको लेकर पीड़िता अपने पिता के साथ ऊंचाहार कोतवाली दिनांक 07-02-2021 को आरोपित पति, सास, ससुर, नंद, देवर आदि के खिलाफ तहरीर दिया है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जा रही।
अनुज मौर्य रिपोर्ट