डलमऊ रायबरेली – घर से एक दिन पूर्व से अचानक गायब हुई विवाहिता का एक दिन बाद गंगा नदी में शव पाए जाने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी बताते चलें कि गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे जैकी धीरनपुर निवासी राजेंद्र बहादुर की 32 वर्षीय पत्नी सरला देवी जो काफी दिनों से अलसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी जिसको लेकर वह हमेशा परेशान रहती थी परिजनों की मानें तो शुक्रवार को सुबह चार बजे से सरला अचानक घर से गायब हो गई परिवारी जन दिनभर खोजबीन करते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका जिससे सायं लगभग चार बजे मृतका के जेठ कालिका प्रसाद ने गदागंज थाने में सरला देवी के गुमशुदा होने की जानकारी दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली शनिवार दोपहर बाद अचानक पयागपुर गंगा घाट के किनारे एक महिला का शव दिखाई पड़ा आसपास के लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रवासियों व पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया जिसकी पहचान एक दिन पूर्व लापता हुई सरला देवी के रूप में हुई पुलिस द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई जांच पड़ताल के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची मृतका के पति राजेंद्र बहादुर ने बताया कि उसकी पत्नी बीमारी से ग्रसित रहती थी एक दिन पूर्व शुक्रवार को वह सुबह अचानक घर से निकली और वापस नहीं आई शनिवार को उसका शव प्रयागपुर घाट के पास गंगा नदी में पाया गया मृतका के दो बेटे पियूष वह प्रिंस हैं इस बाबत थाना प्रभारी गदागंज अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि गदागंज थाना क्षेत्र के पयागपुर गंगा घाट पर एक दिन पूर्व लापता हुई विवाहिता का शव पाया गया है जिसकी गुमशुदगी पूर्व में दर्ज थी शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है मौत का स्पष्टीकरण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा ।
विमल मौर्य रिपोर्ट