सपाइयों ने राज्यपाल को सम्बोधित सात सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपा

17

महराजगंज रायबरेली
बछरावां ब्लाक प्रमुख विक्रान्त अकेला की अगुवाई में एकत्र दर्जनों सपाइयों ने तहसील पहुंचकर सरकार विरोधी नारे लगाये साथ ही राज्यपाल को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाकारी को सौंपा। श्री अकेला ने कहा कि आम जनमानस, किसान व्यापारी सभी सरकार के मनमाने रवैये से परेशान है।
बताते चलें कि तहसील परिसर पहुंचे सैकड़ों की तादाद मे सामजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बछरावां ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला की अगुवाई मे राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुए विक्रांत अकेला ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की सरकार को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसान भूखमरी की कगार पर खड़ा है। किसानों के फसल की लागत मुल्य भी किसानों को नहीं मिल पा रही है। किसानों की फसल आवारा पशुओं से बचना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल, डीजल ,रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने किसानों नौजवानों एवं आम जनता की कमर तोड़ दी है मंहगाई चरम पर है चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है। सरकारी दफ्तरों में दलाली व रिश्वतखोरी से जन मानस त्रस्त है। प्रदेश की बेलगाम सरकार के कारण बहू बेटियां व महिलाओं का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। महराजगंज इन्हौंना मार्ग जो पूरी तरह गड्ढों मे तब्दील हो गया है शीघ्र ही इस मार्ग का जीर्णोद्धार कराया जाये । मनमाने तरीके से बिजली बिलों की वसूली रोकी जाय, किसान बिल पर बना काला कानून वापस लिया जाय सहित मांगो का ज्ञापन नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव को सौंपा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला , धीरज यादव, अमावां ब्लाक अध्यक्ष अवधेश यादव , अभिषेक यादव, रामलखन, सत्यम यादव, टीटू यादव, सत्यम सिंह, रामचन्द्र, सुरेन्द्र यादव, विनय यादव, रावेन्द्र शुक्ला, संदीप यादव , लालचन्द्र यादव सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजांच करने गये लेखपाल पर युवती ने लगाया छेड़खानी का आरोप
Next articleएसडीएम को ज्ञापन दे दोबारा कोटे का चयन करने की हुई मांग