डलमऊ रायबरेली – रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए 2 दिन से लौट रहे लगभग 1 दर्जन से अधिक मरीज आज शनिवार को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे तोस्वास्थ्य महकमे द्वारा मात्र 5 मरीजों को ही इंजेक्शन लगाने की बात पर अचानक भड़क गए और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को दूरभाष पर अपनी समस्या बताते हुए शिकायत की गई जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी मरीजों को रेबीज इंजेक्शन लगवाया गया
पिछले कई माह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग के अनुरूप जिला मुख्यालय से पर्याप्त रूप से रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध ना होने के कारण कमी बनी हुई है जिससे एक अनार सौ बीमार की कहावत चरितार्थ हो रही है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में कुत्ता बंदर आदि के काटने के मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ आते हैं जहां पर कभी रैबीज इंजेक्शन ना होने की वजह से तो कभी कम मात्रा में होने के कारण मरीजों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं शनिवार को डलमऊ तहसील क्षेत्र के राकेश कुमार ममता देवी आयुष कुमार शेखर शरण श्रीवास्तव रानू राजू रामप्रकाश आदित्य आदि के साथ लगभग 1 दर्जन से अधिक मरीजों ने बताया कि पिछले कई दिनों से रेबीज इंजेक्शन प्रतिदिन 5 मरीजों को ही लगाया जाता है जिससे पिछले कई दिनों से बैरंग वापस होना पड़ रहा है जिस पर आज सुबह से ही लाइन लगाएं लगभग एक दर्जन से अधिक मरीज खड़े थे कि तभी कर्मचारियों द्वारा कमरे में बैठे चिकित्सक पास भेजा गया जहां पर लाइन लगाने के बाद कर्मचारियों द्वारा दूसरे चिकित्सक के पास भेजने लगे तभी अचानक मरीज आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे और जिला चिकित्सा अधिकारी को दूरभाष पर शिकायत करते हुए आपबीती बताई गई जिस पर मौके पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डलमऊ डॉक्टर विनोद सिंह चौहान ने सभी मरीजों को रेबीज इंजेक्शन लगवा देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय से पर्याप्त मात्रा में रैबीज इंजेक्शन ना मिलने के कारण सीमित मरीजों को ही इंजेक्शन लगाया जाता है ।
विमल मौर्य रिपोर्ट