पंचायत चुनाव में बढ़चढ़ के लोगो ने किया मतदान

22

परशदेपुर (रायबरेली) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बूथों पर मतदाताओं की लम्बी लाईने देखने को मिली।लोगो को गांव की सरकार बनाने की ललक दिखाई दी।दोस्त पुर बुड़वारा,टंटापुर,अटावा,सुरैया मुवक्किल जगतपुर ,गोपाली पुर में बने बूथों पर लोगो की भीड़ सुबह सुबह ही वोट डालने के लिए पहुच गई जिससे दोपहर होते होते मतदान थोड़ा धीमा पड़ गया और शाम तक तो बिल्कुल ही फीका पड़ गया।टंटापुर प्राथमिक पाठशाला में बने बूथों पर मात्र 215 वोट ही थे जिसके कारण दोपहर तक ही लगभग पूरी वोटिंग हो गई थी।कोविड को देखते हुए प्रशासन ने दावे तो लाख किये थे लेकिन हर जगह पर कोविड गाइड लाइन का खुला उल्लंघन होता मिला। सभी बूथों पर भीड़ के रूप में एक दूसरे से सटकर लाईन में लोग खड़े रहे।

वोटर लिस्ट से नाम रहा नदारत

पंचायत चुनाव में बहुत से ऐसे लोग भी आये जिनका वोटर लिस्ट में नाम ही न था।जिनको बिना वोट डाले ही मायूस होकर वापस जाना पड़ा।

पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट रहे मुस्तैद

पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर चौकी प्रभारी रावेन्द्र सिंह सेक्टर प्रभारी आदित्य मौर्य परशदेपुर चौकी प्रभारी रावेन्द्र सिंह लगातार बूथों पर जाकर जायजा ले रहे थे और सभी से शांतिपूर्ण तरीके मतदान करने को कहा।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleगल्ला व्यवसाई की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत
Next articleअब यूपी में रविवार के दिन रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन ,मास्क और नाईट कर्फ्यू को लेकर आया सख्त ये नियम