महराजगंज रायबरेली
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री साईं नाथ सेवा समिति के महामंत्री विमल रस्तोगी ने अपनी पुत्री वंशिका रस्तोगी के जन्मदिवस को यादगार एवं संदेश परख बनाने के लिए अपनी पुत्री से वृक्षारोपण करा कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया, श्री रस्तोगी ने कहा कि आधुनिक युग में जिस तरह पर्यावरण का समापन हो रहा है जिसके चलते आज लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, यही नहीं कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों में भी ऑक्सीजन की कमी आ रही है यदि इसी तरह पर्यावरण का विनाश जारी रहा तो एक दिन स्थिति बहुत ही भयावह हो जाएगी, वंशिका रस्तोगी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम हर वर्ष एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और वृक्षारोपण के लिए जन्म दिवस का अवसर भी एक अच्छा अवसर हो सकता है, समिति के अध्यक्ष सुनील मौर्या ने कहां की समिति की ओर से 1000 वृक्षों का रोपण जल्द ही किया जाएगा ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे और लोगो को शुद्ध हवा मिल सके, इस अवसर पर विजय वैश्य, कमलेश रस्तोगी, वंशिका रस्तोगी, स्नेहा रस्तोगी, अंकुर रस्तोगी, अस्तित्व रस्तोगी, आदर्श रस्तोगी, आशार रस्तोगी सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट