आखिर बीते छः माह से तहसील न्यायालयों में बाधित कार्य अब शुरू होने के क्यो दिखे आसार

141

महराजगंज रायबरेली
बीते छः माह से तहसील न्यायालयों में बाधित कार्य अब शुरू होने के आशार दिखने लगे है। जिलाधिकारी ने तहसील में तैनात प्रशिक्षु नायब तहसीलदार अभिजीत कुमार को स्थानांतरित कर ऊंचाहार में तैनात किया है। तो वहीं ऊंचाहार में तैनात नायब तहसीलदार सुशील कुमार को महराजगंज तहसील भेजा गया है। नायब तहसीलदार सुशील कुमार की तैनाती के बाद तहसील की न्यायालयों में लंबित वादों की सुनवाई की आस जगी है। महराजगंज तहसील में नायब तहसीलदार महाराजगंज ,शिवगढ़, बछरावां के 3 पद श्रजित है। नायब तहसीलदार अभिजीत कुमार प्रशिक्षु होने के चलते अदालतों का कामकाज देखने का अधिकार नहीं रखते हैं। तीनों न्यायालयों में किसी भी नायब तहसीलदार की तैनाती 31 दिसंबर 2020 के बाद नहीं हो सकी थी। तहसीलदार राम कुमार शुक्ला को भी प्रोन्नत कर उप जिलाधिकारी बना दिया गया। जिसके चलते तहसीलदार न्यायालय मे भी बीते 2 माह से कार्य बाधित है। उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि नायब तहसीलदार अभिजीत कुमार को ऊंचाहार के लिए स्थानांतरित किया गया है। ऊंचाहार के नायब तहसीलदार सुशील कुमार महराजगंज के नायब तहसीलदार बनाए गए हैं।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे घायल मिले दो युवक
Next articleआखिर महिला आयोग को क्यो आना पड़ गया एक परिवार को घर मे प्रवेश दिलाने के लिए