तालाब में नहाते समय किशोर की डूब कर हुई मौत

41

डलमऊ रायबरेली – भैंस चराने गए अबोध किशोर की तालाब में नहाते समय डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने घटना की जांच किया और परिजनों ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई से इनकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के खपराताल गांव निवासी जितेंद्र कुमार का 10 वर्षीय पुत्र जय आज गुरुवार को गांव के अन्य बच्चों के साथ जानवर चराने के लिए गया था वहां पर स्थिततालाब में बच्चों के साथ नहाने लगा और वह गहरे जल में चला गया जिसकी वजह से वह डूबने लगा आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंचे परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों ने आनन-फानन बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ लेकर आए जहां पर तैनात चिकित्सक प्रदीप कुमार गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया है। किसी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleरक्तदान संस्थान ने चिकित्सकों के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर करवाया स्वैच्छिक रक्तदान
Next articleभाजपा प्रत्याशी रोली सिंह बनी जिला पंचायत की अध्यक्ष पंचायत