लालगंज थाना क्षेत्र में पत्रकार से ही रंगदारी वसूलने की हो रही कोशिश!
पत्रकार की पत्नी को ननिहाल में मिले घर का रास्ता बंद कर माँगे जा रहे रुपये
रायबरेली-अक्सर शराब पी कर गाँव में लोगों के साथ मारपीट कर अपना रुतवा कायम करने की कोशिश करने वाले कुछ निरंकुश दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह जिले के एक समाचार पत्र के संवाददाता से ही रंगदारी वसूलने का प्रयास करना शुरू कर चुके हैं।
मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम-टटियापुर मजरे बसंतपुर कठोईया का है।बताते चलें कि पत्रकार की पत्नी के नाना नाथूराम पुत्र सिद्धनाथ की लगभग दो माह पहले मृत्यु हो गई है।दिनांक 10 जुलाई को मृतक की पत्नी अपनी नातिन के साथ अपने पुराने मकान में पहुंची तो गाँव के दबंग प्रवृत्ति के कुछ युवक संगठित होकर शराब के नशे में उनके घर के मुख्य दरवाजे पर अकारणअड़ंगा लगा दिया।मामले की जानकारी होने पर जब पत्रकार ने उपरोक्त दबंगों से उक्त सम्बन्ध में बात की तो दबंगों ने कहा कि इस मकान के मुख्य दरवाजे पर लगभग 35-40 वर्ष पहले हमारे पूर्वज पशु बाँधा करते थे,इसलिए हम घर का निकास अब नहीं देंगे,दबंगों ने आगे कहा कि हमने सुना है कि मृतक की पत्नी अपने इस मकान को दो लाख रुपये में बेच रही है अगर उसमें से 50 हजार रुपये हम लोगों को दिलवा दो तो कोई दिक्कत नही होगी,वरना घर के अंदर प्रवेश करने के लिए कोई भी रास्ता नहीं मिलेगा।बताया जा रहा है कि उपरोक्त दबंगों के द्वारा गाँव में 9 जुलाई को एक परिवार के साथ शराब के नशे में मारपीट की गई थी, जिसके सम्बन्ध में डायल 112 पर पीड़ित पक्ष ने शिकायत दर्ज कराया था।फिलहाल इन मनबढ़ व दबंग किस्म के गुंडों का पुलिस क्या उपाय करती है फिलहाल यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट