रूबी और महिमा गौतम प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में दिखायेंगी जौहर

347

कंचन टुडे न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली। लखनऊ ला मार्टिनियर कालेज में 03 अगस्त से 06 अगस्त तक हुयी मण्डल स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में रायबरेली की टीम ने किया धमाका। 10 खिलाडियों ने जिले का नाम रोशन कर जिले का गौरव बढ़ाया, जिनमें से सब जूनियर बालिका वर्ग में रूबी गोल्ड मेडल, अनुपमा नायक सिल्वर मेडल, महिमा गौतम सिल्वर मेडल, मानसी सिंह ब्रांस मेडल, सब जूनियर बालक वर्ग में मो. अरसलान गोल्ड मेडल, अच्युतम आर्यन ने सिल्वर मेडल, सीनियर महिला वर्ग में शिवानी साहू गोल्ड मेडल, विनीता गोल्ड मेडल, सीनियर पुरूष वर्ग में अक्षय वर्मा ने गोल्ड मेडल व आशीष जायसवाल ने सिल्वर मेडल जीता। बाॅक्सिंग संघ रायबरेली द्वारा जीत कर आये सभी खिलाडियों का स्वागत किया गया। जिला बाक्सिंग संघ के सचिव डा. अताउर रहमान ने बताया कि सभी खिलाडियों ने जीतोड़ मेहनत की है। राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी खिलाडियों ने अपनी बेहतरी मुक्केबाजी का प्रदर्शन कर जिले को इस मुकाम पर पहुँचाया है। बाक्सिंग संघ रायबरेली के अध्यक्ष मो. मुजफ्फर आलम ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया व कहा कि रायबरेली के खिलाड़ी मंडल ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे और कहा कि वह रायबरेली के सभी खिलाडियों की हर संभव मदद करेंगे। क्षितेन्द्र शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोच अखण्डदीप सोनकर ने बताया कि इस मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में सभी वर्ग के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से सब जूनियर बालिका वर्ग का चयन प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता एटा जिले के पं. गोविन्द बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में 09 से 12 अगस्त तक होगी, जिसमें से रायबरेली की दो खिलाड़ी रूबी व महिमा गौतम का चयन किया गया है। इस अवसर सन्तलाल, सौरभ कुमार, मो. इमरान, रेशमा, आयुष प्रताप सिंह, आशीष जायसवाल, दिव्यांश श्रीवास्तव, अंकित यादव, रोमा, अंशिका यादव, अंतिमा यादव, दिव्यांशू गुप्ता, शिवांश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleट्रक की टक्कर से खंती में गिरे युवक की पानी में डूबने से मौत
Next articleदयानंद पीजी कालेज में एनसीसी चयन की प्रक्रिया शुरू