समिति ने सारी तैयारियां पूरी कर दी रूपरेखा की जानकारी
रायबरेली। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन के अमर नायक राना बेनी माधव बख्श सिंह की 214वीं जयंती आगामी 24 अगस्त को मनायी जाएगी। राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति द्वारा इस अवसर पर ‘भाव समर्पण समारोह’ एवं ‘काव्यांजलि’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राना बेनी माधव बख्श सिंह रायबरेली जनपद की आन, बान, शान उनकी स्मृतियों को संजोये रखने के समिति के इस प्रयास मे समाज के सभी वर्गों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
स्थानीय फिरोज गांधी कालेज के इंदिरा गांधी सभागार मे आयेाजित होने वाले इस भाव समर्पण समारोह के मुख्य अतिथि परम वीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) बाना सिंह होंगे। इसके अलावा राना के व्यक्तिव एंव 1857 के आंदोलन में राना बेनी माधव बख्श सिंह के योगदान पर परिचर्चा के लिए मुख्य वक्ता के रूप मे दैनिक जागरण के सम्पादक एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी आशुतोष शुक्ल व वक्ता के रूप मे रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह को आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त राना बेनी माधव बख्श सिह स्मारक समिति प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के अलावा चिकित्सा, समाजसेवा और महिला सशक्तीकरण की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को भी सम्मानित करेगी। इस अवसर पर समिति द्वारा प्रकाशित ‘अवध केसरी’ पत्रिका का भी विमोचन किया जाएगा। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
राना जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर 23 अगस्त को सांयकाल पांच बजे नेहरू नगर स्थित राना बेनी माधव चौक पर स्थापित अश्वारोही प्रतिमा पर दीपदान का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। केरल में हो रहे जल प्रलय व त्रासदी को देखते हुए राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति ने 11000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक इन्द्रेश विक्रम सिंह, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, डा. मनीष चौहान व सभासद एसपी सिंह समेत कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।