रायबरेली। उप्र ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ की एक बैठक मलिकमऊ रोड प्रांतीय कार्यालय में आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के संरक्षक व सलाहकार राजेश कुरील ने की। बैठक में जिले की विभिन्न ग्राम सभाओं से आये ग्राम पंचायत सदस्यों नें अपनी-अपनी बातों एवं समस्याओं को रखते हुए कहा कि हम ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम सभा के विभिन्न विकास योजनाओं की सहभागिता एवं बैठकों में वर्तमान ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा नहीं बुलाया जाता है और न ही इसकी कोई सूचना प्राप्त होती है। हम लोग भी जनता से चुने हुये प्रतिनिधि है।
प्रदेश अध्यक्ष अशोक अवस्थी ने सभी ग्राम पंचायत सदस्यों को संतुष्ट करते हुए कहा कि हम ग्राम पंचायत सदस्यों को उनके हक के लिए हर चुनौतियों का सामना करके उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों को दिलाकर रहेंगे। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हम ग्राम पंचायत सदस्य को प्रतिमाह भत्ता, वार्ड में लघु विकास कार्य हेतु 50 हजार रुपए की वार्षिक निधि, आवास, राशन कार्ड, शौचालय आदि विकास योजनाओं में सत्यापन का अधिकार एवं ग्राम सभा की योजनाओ में कर्तव्यों व अधिकारों के हक की मांग के लिए 30 अगस्त को हाथी पार्क चैराहे पर रैली का आयोजन होगा। इसमें सभी ग्राम पंचायत सदस्य सुबह 11 बजे एकत्रित हों। रैली के बाद कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन होगा और फिर मुख्यमंत्री को डीएम के माध्यम से 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया जायेगा। संचालन बृजपाल ने किया। बैठक में प्रवेन्द्र कुमार सोनू, षिव प्रसाद सिंह, कृष्ण प्रकाश, फूलन देवी, अशोक यादव, प्रीतम कुमार, गंगा बक्श सिंह, मो. तसव्वर, अजय प्रताप सिंह, दुर्गा शंकर तिवारी, ममता पासवान, सतीश, कुलदीप आदि सदस्य उपस्थित रहे।