रायबरेली। ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के पसिया बाजार में एक सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता अतुल सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमन्द को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को छत मिल रही है। सौभाग्य योजना से हर गरीब को निःशुल्क बिजली कनेक्शन मिल रहा है। प्रदेश का विकास बहुत तेजी से हो रहा है। लोगों को महसूस होने लगा है कि आम जनता की सरकार है। श्री सिंह ने कहा कि गरीबों के लिए तमाम निःशुल्क योजनाएं चल रही हंै। अगर कोई पैसा मांग रहा है, तो तुरंत शिकायत करें। भाजपा सरकार की सोच है कि विकास की किरण सबके दरवाजे पहुंचे। प्रदेश में कानून का राज है। कुछ कर्मचारी और अधिकारी अभी भी भ्रष्टाचार करने में लगे है, सरकार की उन पर नजर है। श्री सिंह ने कहा कि 2019 में रायबरेली में भी कमल खिलेगा। मोदी जी के नेतृत्व में देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, विश्व पटल पर भारत का सम्मान बढ़ा है। कार्यक्रम के आयोजक रंजीत कुमार ने श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता डीएन पाठक, मण्डल अध्यक्ष रोहनियां हरिकेश मौर्या, मण्डल अध्यक्ष ऊंचाहार राजकुमार तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, दीपक जायसवाल, सत्येन्द्र कुमार यादव, जय किशन यादव, मोती लाल पासी, लालमणि पासी, माता बदल पासी, श्यामलाल पासी, राजेश पासी, राजू ट्रेलर, विमलेंद्र बाजपेई, राकेश यादव, राजेश चैधरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।