रायबरेली। थाना नसीराबाद के एक गांव में दलित लड़की से हत्या, बलात्कार का आरोप भाकपा ने लगाया है। भाकपा (माले) का कहना है कि उसने एक जांच दल गांव घटना की जांच करने गया था, जिसके बाद हत्या और रेप की बात सामने आ रही है। भाकपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
भाकपा (माले) नेता व इंसाफ मंच अध्यक्ष का. विजय विद्रोही ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि नसीराबाद पुलिस बलात्कार, हत्या के अपराधियों को बचाने में लगी है और अपराधियों को बचाने के लिये एक गहरी साजिश चल रही है तभी तो लडकी के शरीर पर मौजूद चोटों के निशान व लडकी के साथ रहे लडके द्वारा शारीरिक संबन्ध बनाने की बात कुबूल करने के बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टरों ने उसका रिपोर्ट में जिक्र नहीं किया है। उन्होंने कहा कि योगीराज में दलित सुरक्षित नहीं है और अपराध को छुपाने, अपराधियों को बचाने में प्रशासन लगा है। प्रशासन चेत जाये और मामले की उच्च स्तरीय, जांच कराकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये। प्रदर्शन में भाकपा (माले) जिला प्रभारी अफरोज आलम, आइसा जिला उपाध्यक्ष अहमद सिदद्की, जिला सचिव टीपू सुल्तान पीडित के माता पिता व भाई रमेश कुमार, जयकरन, रामगिरि, पार्वती देवी, सुरसती, किशुन पती देवी व पीडिता के परिजन शामिल रहे।