500 मीटर दौड़ में जीआईसी हलोर ने मारी बाजी

212
Reabareli News: Race

महराजगंज (रायबरेली)। तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन दिवस पर राजा चंद्र चूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाल राकेश सिंह ने नौनिहालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में सफलता-असफलता मायने नहीं रखती बल्कि प्रतिस्पर्धा आत्म विकास को बल प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणांचल में होने वाली इन प्रतियोगिताओं से ही एशियन गेम्स में रजत पदक प्राप्त विजेता सुधा सिंह निकली हैं हमें उनसे सीख लेनी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जोनल प्रभारी डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा की खेलों के माध्यम से भी स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इस दौरान सीनियर 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंकित राजकीय इंटर कालेज हलोर को प्रथम एवं रितेश कुमार गुढ़ा को द्वितीय स्थान मिला। डिस्कस क्षेपण में विशाल कनौजिया प्रथम एवं पवन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, भाला फेंक सीनियर बालक में विवेक कुमार बछरावां को प्रथम सुधीर यादव सुदौली को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर बालिका 5000 दौड़ में गुडिय़ा राजकीय बालिका इंटर कालेज महराजगंज को प्रथम फिरोज बानो अटरा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 400 मीटर सीनियर बालिका में मेजबान विद्यालय रागिनी मौर्य प्रथम एवं ऊषा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर बालिका चक्का फेंक में रिचा सिंह प्रथम तथा चन्द्र्रप्रभा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी दिलीप कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता सभाजीत, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अंशुमान शुक्ला, रमेश सिंह, हर बहादुर सिंह, अंजनी कुमार शर्मा, श्रीमती विजय रानी, अक्षय कुमार हलोर मौजूद रहे।

Previous articleदिवंगत शिक्षिका को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
Next articleअखिलेश यादव की राह देख रही जनता : अकेला